मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के गोला कुआं के पास अस्पताल से लौट रही महिला के साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर उसकी बेटी को खींचने का भी प्रयास किया गया। एसएसपी के निर्देश हैं कि अपराध के मामलों में कार्रवाई नहीं हुई तो थानेदारों पर कार्रवाई होगी।
मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के गोला कुआं के पास अस्पताल से लौट रही महिला के साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर उसकी बेटी को खींचने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर कुछ लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की है।
पुलिस के मुताबिक श्याम नगर निवासी महिला ने बताया कि देर रात वह दामाद को दवा दिलवाने के लिए जा रही थी। रास्ते में बेटे से दामाद की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दामाद की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार दोपहर अस्पताल से लौट रही थीं।
रास्ते में दामाद का चाचा आरिफ ने गोला कुआं के पास अभद्रता और मारपीट की। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर बेटी को खींचने का प्रयास किया गया। शोर सुनकर सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।