नयी दिल्ली – कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हासन में जनता दल-एस के प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और यौन शोषण के गंभीर आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के साथ चुनावी मंच साझा कर देश की महिलाओं का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद है और वह श्री देवगौड़ा का पोता और ‘मोदी परिवार’ का हिस्सा है। प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का जीवन तबाह किया और देश छोड़कर भाग गया।”
उन्होंने कहा, “प्रज्वल के 2700 से ज़्यादा पॉर्न वीडियो वायरल हैं, जिनमें ये हर उम्र की महिला का यौन शोषण कर रहा है। इन महिलाओं में पार्टी की कार्यकर्ता, घर के अंदर काम करने वाली महिलाएं, सांसद और जिला पंचायत की महिलाएं शामिल हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी प्रज्वल की दरिंदगी के बारे में जानते थे, फिर भी उन्होंने उसे अपना साझा उम्मीदवार बनाया। उसके साथ मंच साझा किया, उसकी तारीफ की, पीठ थपथपाई और उसके लिए वोट मांगे।
उन्होंने दावा किया कि श्री मोदी प्रज्वल के बारे में सब कुछ जानते थे। उन्होंने कहा “दिसंबर 2023 में भाजपा के नेता देवराज गौड़ा ने श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पेनड्राइव और प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण के बारे में जानकारी दी और उसे उम्मीदवार बनाने से मना किया। जब श्री शाह कर्नाटक दौरे पर गए, तब भी भाजपा के पूर्व विधायक प्रीतम गौड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने उनसे प्रज्वल रेवन्ना को टिकट देने से मना किया लेकिन सब जानते हुए भी श्री मोदी ने हासन सीट से उसे उम्मीदवार बनाया। कर्नाटक महिला आयोग ने जब इस मामले का संज्ञान लिया और विशेष जांच दल-एसआईटी गठित की तो प्रज्वल देश छोड़कर भाग गया।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने इस मामले में श्री मोदी से जवाब मांगते हुए कहा कि उन्होंने इस दरिन्दे को अपना साझा उम्मीदवार क्यों बनाया और श्री मोदी हर बार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के साथ क्यों खड़े रहते है। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। मीडिया में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हो रही है, हर जगह केवल सन्नाटा है।