नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य ठहराए जाने पर भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि यह देश के लिए एक नुकसान है। महासंघ इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है। बुधवार काे सांसद ने मीडिया में यह बयान दिया है।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्री स्टाइल के सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत के साथ ही विनेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में एक पदक पक्का कर लिया था। अब वह फाइनल में स्वर्ण पदक मैच में हिस्सा लेतीं।
लेकिन भारतीय पहलवान विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही विनेश के फाइनल मैच में हिस्सा लेने पर विराम लग गया है।