सहारनपुर (गंगोह)। गंगोह-लखनौती मार्ग पर नगर पालिका द्वारा नाले से निकाली गई कीचड़ पर फिसलकर एक स्कार्पियो कार नाले में जा गिरी। कार सवार लोगों को आसपास मौजूद राहगीरों ने सकुशल निकाल लिया। गंगोह-लखनौती मार्ग पर जल निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा नाला बनाया हुआ है।
नगर पालिका द्वारा इस नाले की सफाई के बाद नाले से निकला सारा कीचड़ सड़क पर ही डाल दिया गया। ग्रामीणों राजेंद्र, घनश्याम, अमजद, कन्हैया आदि का कहना है कि कई दिन पहले नाले की सफाई की गई थी, लेकिन बाहर निकाले गए कचरे को उठाया नहीं गया। कई दिन से हो रही बरसात के कारण कचरा सड़क पर फैल गया।
कीचड़ के कारण लोगों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया। आज लखनौती की ओर से आ रही एक स्कार्पियो कार फिसल कर पहले बिजली के खंभे से टकराई और उसके बाद नाले में पलट गई।
आसपास के ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला। ईओ कृष्ण मुरारी का कहना है कि सड़क से सारा मलबा उठवाकर सफाई करा दी गई है।