Saturday, October 5, 2024

मेरा उद्देश्य मरीजों एवं चिकित्सकों के बीच बढ़ती दूरी को कम करना है: डॉ.कलीम अहमद

सहारनपुर। इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें आईएमए की नई कार्य कारिणी को शपथ दिलाई गई। डॉ.कलीम अहमद ने अध्यक्ष, डॉ.सौम्या जैन ने सचिव, डॉ.प्रवीण शर्मा ने कोषाध्यक्ष, डॉ.मोहन सिंह, डॉ.रजनीश दहूजा, डॉ.पूनम मखीजा ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली।

हकीकत नगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक रहे। पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ.सुभाष सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा पिछले वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्याे का विस्तार से बताया। पूर्व सचिव डॉ.अवनीश सिंघल ने वार्षिक रिर्पाेट पेश की। डॉ.कलीम अहमद को डॉ.सुभाष सहगल ने शपथ दिलाई तथा फिर डॉ.कलीम अहमद ने आईएमए की नई कार्य कारिणी को शपथ दिलाई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक ने आईएमए सहारनपुर के कार्याे की प्रशंसा की तथा चिकित्सकों से आग्रह किया कि मरीज को उसकी बीमारी के बारे में विस्तार से बताए तथा गरीब मरीजों का ध्यान रखा जाये। अध्यक्ष डॉ.कलीम अहमद ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि आज मरीज और चिकित्सक के बीज जो दूरी बढ रही है, उसे कम करना है तथा आईएमए के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी न होने पाए।

डॉ.विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष आईएमए ने पिछले वर्ष का पूरा अकाउन्ट पेश किया। पिछले वर्ष की कार्य कारिणी के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ.विवेक बैनर्जी ने किया। सचिव डॉ.सौम्या जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर मेयर डॉ.अजय सिंह, डॉ.राजकुमार शर्मा, डॉ.नरेश नौसरान, डॉ.संजीव मित्तल, डॉ.अंकुर उपाध्याय, डॉ.संजय यादव, डॉ.कुनाल जैन, डॉ.मनदीप सिंह, डॉ.कर्मवीर सिंह, डॉ.महेश ग्रोवर, डॉ.मोहन पाण्डेय, डॉ.पंकज खन्ना, डॉ.दीपशिखा खन्ना, डॉ.महेश चन्द्रा, डॉ.प्रदीप अनेजा, डॉ.रिक्की चौधरी, डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ.अमरजीत पोपली, डॉ.नीरज आर्या, डॉ.प्रशान्त खन्ना, डॉ.डी०के० गुप्ता, डॉ.अजय सहगल, डॉ.दीपा अनेजा, डॉ.अरुण अनेजा एवं डॉ.नूतन उपाध्याय आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय