मेरठ। शामली में सोमवार रात कग्गा गैंग से मुठभेड़ के दाैरान घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहीद एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार मेरठ के मसूरी गांव के निवासी थे। इंस्पेक्टर के शहीद होने की जानकारी गांव में लगते ही शोक छा गया।
शहीद इंस्पेक्टर के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिजन सोमवार की रात से ही गुरुग्राम में डेरा डाले हुए हैं। गांव मसूरी में रिश्तेदारों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शामली में सोमवार की रात STF ने मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर किए थे। इसी दाैरान STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। डाक्टरों की टीम ने मंगलवार को सुनील के पेट से गोली निकाली थी। लेकिन उसके बाद से उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि STF इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम गुरुग्राम भेजी गई है।
इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से किए थे फायर
एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से फायर किए थे। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार कुख्यात दस्यु ददुआ, दस्यु ठोकिया एनकाउंटर में भी शामिल रहे थे।
एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के निवासी थे। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।