Friday, November 1, 2024

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग का 14 अगस्त तक ऑरेंज और येलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ चटकने से लेकर भूस्खलन की घटनाएं और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 05 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 226 अन्य सड़कें बाधित हैं, जिन्हें खोला जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में 14 अगस्त तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों और आपदा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में रुक-रुक का बारिश का क्रम जारी है। आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल दिख रहा है।

केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप 03 अगस्त की रात हुए भूस्खलन में 23 लोग लापता हो गए थे। इनमें से आज चौथा शव बरामद कर लिया गया है। सर्चिंग के दौरान 03 शव पूर्व में ही बरामद कर लिए गए थे। अन्य लोगों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। आज बरामद शव की पहचान वीरबहादुर के रूप में हुई है।

थाना लक्ष्मणझूला पर जानकी पुल के आगे गंगा नदी के किनारे बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्लैग बेड के किनारे की दीवार गिरने से 3 बाबाओं में से एक की मौत हो गई है और 2 घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू कार्य कर एक शव को बरामद किया। घायल 2 बाबाओं को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

देहरादून जिले के रात्रि 11:50 बजे तहसील-डोईवाला अंतर्गत माजरी में घर के पीछे की बाउण्ड्री वाल टूटने और कमरे में पानी भरने से एक 12 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई। रायपुर में रात्रि के समय अत्यधिक बरसात के चलते सौंग नदी में पानी के बहाव में फंसे 03 व्यक्तियों को रायपुर पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है।

तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे शाम के समय पिकनिक बनाने नदी किनारे आए थे। अचानक नदी के दूसरी तरफ वर्षा के कारण पानी आ गया, जिसमें वे नदी के बीचो बीच फंस गए और रात्रि का समय होने के कारण उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा था। उक्त स्थान पर मोबाइल के सिग्नल न आने कारण वे किसी को फोन भी नहीं कर पा रहे थे। पिछले वर्ष नदी में अत्यधिक वर्षा के कारण आए बहाव के कारण सौंग नदी पर बने पुल का एक छोर बह गया था।

नदी में फंसे व्यक्तियों के नाम मनोज कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी हादसे पौड़ी गढ़वाल हाल देहरादून,आयुष बेडवाल पुत्र नेत्रसिंह बेडवाल निवासी नकरौंदा देहरादून,राजन रावत पुत्र धनवीर सिंह रावत निवासी घनसाली टेहरी गढ़वाल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनपद उधमसिंहनगर-काशीपुर क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव होने से कई मकानों में पानी भर गया है। एसडीआरएफ जलमग्न मकानों में फंसे हुए लगभग 80 लोगों को राफ्ट की सहायता से सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

हर्ष गुप्ता (आईएएस) संयुक्त सचिव एनडीएमए भारत सरकार की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय आईएमसीटी टीम की ओर से जिला हरिद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

राज्य में आगामी 14 अगस्त तक के लिए कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर 06 जिले देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल,चंपावत, उधमसिंह नगर, नैनीताल लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 07 जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर ल, हरिद्वार, अल्मोड़ा के लिए गरज-जमक के साथ भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी हैं।

राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 05 बॉर्डर मार्ग सहित लगभग 226 अन्य सड़कें बाधित हैं,जिन्हें खोला जा रहा है। पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 1447 रामगंगा क्विटी बिर्थी मोटर मार्ग बाधित है। देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707-ए मोटरमार्ग किमी,124 व 127 किमी 136 में सड़क मार्ग में मलबा और राष्ट्रीय राजमार्ग 123 मोटर मार्ग किमी 31 में सड़क मार्ग पर लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गए थे, जिन्हें खोल दिया गया है।

जिले में राजमार्ग हरिपुर इच्छाडी क्वानू मीनस मोटर मार्ग किमी.31 इच्छाड़ी, किमी 33 में पाथुवा, किमी 5 लालडांग, किमी 48 धारिया, किमी 60 में भोग, किमी 64 में सैंज के निकट बाधित हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय