सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह के मोहल्ला कुरैशियान निवासी मुकीम पुत्र मतलूब अपनी दुधारू भैंस को घर ले जा रहा था। रास्ते में सड़क पर बरसात का पानी जमा होने एवं विद्युत लाइन जर्जर होने से लोहे के खंभे में करंट दौड़ गया।
जिससे मौके पर ही 85 हज़ार कीमत की दुधारू भैंस की करंट लगने से मौत हो गयी। भैंस की छोटी कटड़ी को मोहल्लेवासियो ने बमुश्किल बचाया।मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी कर विरोध जताया।विद्युत विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई मगर मौके पर कोई भी विद्युत विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा।
इस दौरान सभासद दानिश क़ुरैशी, मुकीम-मुल्ला, उस्मान, सरफ़राज़, वासिद, हाजी आसिफ, हाजी इरशाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।