शामली। शहर की सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान रोड स्थित सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डा. दीपक कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार देर शाम एक फोन काॅल आये, जिस पर नितीश कुमार निवासी काकानगर ने अभद्र व्यावहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
चिकित्सक का आरोप है कि उक्त युवक पहले भी धमकी दे चुका है, जिससे चिकित्सक को जान का खतरा बना हुआ है। चिकित्सक ने सुरक्षा व्यावस्था मुहैया कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।