Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में दूध कंपनियों ने घटाए रेट, पशुपालकों ने राजवाहे में दूध बहाकर किया विरोध

मोरना। डेरी संचालक व पशुपालकों ने कंपनियों द्वारा दूध के दाम घटाने के विरोध में प्रदर्शन किया तथा दूध को रजवाहे में बहाकर विरोध जताया। डेरी संचालक व पशुपालकों ने मुख्यमंत्री से दाम बढ़वाने की मांग की है।

रविवार दोपहर डेरी संचालक भगत सिंह, नरेश, संजय, रजत, योगेश, अमित, हरबीर, प्रवेंद्र सिंह, विवेक कौशिक, राजकुमार, रवि राठी, अमजद, विकास, मोंटी, गणेश त्यागी, हिमांशु, प्रणव मलिक, अशोक, कपिल, उपेंद्र आदि गांव-गांव से आए बड़ी संख्या में पशु पालक चौधरी चरण सिंह चौक पर एकत्रित हो गए तथा दूध कंपनियों के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे तथा कहा कि मधुसूदन, मदर डेरी, अमूल आदि दूध कंपनियों के द्वारा गांव-गांव से डेरी से दूध खरीदा जाता है।

जनवरी माह में फेंट के आधार पर 54 रूपये लीटर दूध खरीदा जा रहा था, लेकिन अब कंपनियों ने दाम घटा दिए है, जिसमें अब मधुसूदन द्वारा 40, मदनडेरी द्वारा 46 तथा अमूल द्वारा 48 रूपये लीटर दूध खरीदा जा रहा है, जबकि कंपनियों द्वारा आज भी अपना दूध, घी, दही आदि महंगे दामों में बेचा जा रहा है।

डेरी संचालक व पशुपालकों ने जिसका कड़ा विरोध करते हुए सैकड़ों लीटर दूध को रजवाहे में बहाकर विरोध जताया। डेरी संचालकों ने मुख्यमंत्री से कंपनियों से दाम बढ़वाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय