नोएडा। पालतू कुत्तों को लेकर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्तों को लेकर बने नियम-कानून कुत्ता पालकों के लिए केवल कागजी आदेश बने हुए हैं। ताजा मामला थाना बिसरख क्षेत्र का सामने आया है। जिसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बिना मजल (मुंह की पट्टी) के अपने तीन कुत्तों को रात में घुमा रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मी उसे मजल लगाकर कुत्तों को टहलाने की बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर कुत्ते को लेकर जमकर बवाल मचा है। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 सोसायटी के 14जी एवेन्यू में बेसमेंट में कुत्ता घुमाने और शौच कराने से मना करने पर कुत्ते के मालिक अखिलेश ने सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया।
इस मामले में पीड़ित ने थाना बिसरख में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत की है। कुत्ते के मालिक द्वारा सुरक्षाकर्मी को घमकी देने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्मोें पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गौर सिटी-2 के 14 एवेंयू में रहने वाले एक शख्स अखिलेश द्वारा बिना मजल के सोसायटी परिसर में अपने तीन पालतू कुत्तों के टहलाने तथा शौच कराने से मना करने पर वायरल वीडियो के अनुसार वह सुरक्षाकर्मी के साथ बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं आरोप है कि कुत्ते का मालिक सुरक्षाकर्मी को अपने तीन पालतू कुत्तों से कटवाने का धमकी दे रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गौर सिटी-2 के 14 एवेंयू से संबंधित मामले की शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है।