गाजियाबाद। मुरादनगर गंगनहर में शनि मंदिर गंगा घाट पर बुधवार को नहर में नहाते समय दो बह गए। दोनों युवक अपने परिवार व दोस्तों के साथ नहर में नहाने आए थे। पीएसी के गोताखोर युवकों की तलाश में लगे हैं।
गाजियाबाद के नेहरूनगर निवासी सन्नी पुत्र इकबाल प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे और सूरज पुत्र विजय 12वीं में पढ़ता था। बुधवार शाम करीब सात बजे सन्नी व सूरज परिवार व कॉलोनी के लोगों के साथ मुरादनगर गंगनहर पर पूजा-अर्चना करने आए थे। पूजा-अर्चना के बाद सन्नी व सूरज अन्य लोगों के साथ नहर में नहाने लगे। नहाते समय दोनों नहर में कुछ आगे चले गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। खुद को पानी में डूबता देख दोनों शोर मचाया लेकिन, नहर पर कोई गोताखोर नहीं था, जिस कारण दोनों नहर में बह गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पीएसी का फ्लड दस्ता पहुंचा और युवकों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। काफी कोशिश के बाद भी युवकों का पता नहीं चल सका। नहर में बहे सन्नी के पिता चाय व सूरज के पिता रंगाई-पुताई का काम करते हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को पत्र लिखा गया है।