Sunday, January 19, 2025

कोणार्क के सूर्य मंदिर में DMF प्रदर्शनी का खान सचिव ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। खान मंत्रालय ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर कोणार्क स्थित प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) प्रदर्शनी लगाई है। खान मंत्रालय की संयुक्त सचिव फरीदा एम. नाइक ने खान मंत्रालय, नाल्को और ओएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

खान मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 18 से 21 जनवरी तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सतत विकास के माध्यम से खनन प्रभावित समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इस प्रदर्शनी का विषय है “सतत विकास द्वारा समुदायों को सशक्त बनाना है”, जिसमें 18 जीवंत स्टॉल शामिल हैं, जो डीएमएफ समर्थित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), नाल्को, एचजेडएल/वेदांता और ओडिशा सरकार के काम को प्रदर्शित करते हैं।

मंत्रालय के मुताबिक इन स्टॉलों पर स्थानीय शिल्प, अभिनव आजीविका परियोजनाओं और समुदाय द्वारा संचालित पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला प्रदर्शित की गई है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि डीएमएफ समुदायों के जीवन को बदलने और टिकाऊ प्रथाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!