गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से करीब तीन किलोमीटर पहले हज यात्रियों से भरी मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और 1018 सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर से जा रहे थे दिल्ली एयरपोर्ट बताया जा रहा है कि घटना के समय हज यात्रियों से भरी मिनी बस दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी। इस दौरान मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से करीब तीन किलोमीटर पहले हादसे का शिकार हो गए। घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बस चालक जाहिद, इदरीश, सबीना, अजीम, मेनुजिदीन को सीएचसी मोदीनगर में भर्ती कराया गया।इसके अलावा नहिना, सलीम, आरिफ, वारिस, तसलीम, सलीम, अजीम और इस्तिकार को सीएससी डासना में भर्ती कराया गया।
रात साढ़े तीन बजे हुई दुर्घटना पुलिस के मुताबिक सभी यात्री ग्राम जीतपुर तहसील नगीना जिला बिजनौर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे बस दुर्घटना की सूचना मिली। तत्काल 108 सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। साथ ही सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।