Saturday, May 18, 2024

सूरजपुर वेटलैंड में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, मंत्री ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में आज राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल-2024 के दौरान आज विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान गाइड के साथ वर्ल्ड वाचिंग टूर, इंटरएक्टिव कार्यशाला, नेचर वॉक एंड ट्रेल्स, बच्चों का कोना और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वेटलैंड में नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल-2024 का भव्य आयोजन का राज्य मंत्री केपी मलिक ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंत्री ने कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी एवं चित्रकारी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर फोटोग्राफी, रंगोली, प्रदर्शनी, फोटो गैलरी, पेंटिंग समेत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मंत्री द्वारा अन्य जनपदों के वेटलैंड को लेकर तैयार की गई पुस्तकों एवं कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

 

आयोजित कार्यक्रम में केपी मलिक ने कहा कि आम जनमानस को आर्द्र भूमि के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विश्व वेटलैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि ऐसी जगह पर हमे रहने का मौका मिला, जहां हर मौसम का हम लुफ्त उठा सकते है, जैसे बरसात, गर्मी या सर्दी हो।

 

कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, लखनऊ सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ अंजनी आचार्य, डीएम मनीष कुमार वर्मा, जॉइंट पुलिस आयुक्त बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन मेरठ एनके जानू, वन संरक्षक मेरठ गंगा प्रसाद, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय