मेरठ। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में विकास, सुरक्षा, पशुधन और स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री ने साफ कहा, “विकास और सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” हर गांव-हर शहर में दिखे स्वच्छता की तस्वीर मंत्री ने निर्देश दिए कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। फॉगिंग हो, एंटी लार्वा छिड़काव हो और पशुओं का टीकाकरण हो—हर जरूरी कदम उठाया जाए ताकि संचारी रोगों को जड़ से खत्म किया जा सके।
फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन,कहा-पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा
गौशालाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंत्री ने कहा कि जिले में भूसा बैंक की स्थापना जरूरी है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में पशुओं को चारा मिल सके। हर गौशाला में भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विकास कार्यों में हो स्पीड और क्लियर टारगेट मंत्री ने सभी विभागों से तीन महीने की कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि हर योजना को समय पर पूरा करना और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देना ही असली सफलता है। धर्मपाल सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर भी खास ध्यान देते हुए कहा कि हर फरियादी की तुरंत सुनवाई हो और कोई भी शिकायत अनसुनी न जाए। पुलिसकर्मियों को सूर्यास्त से पहले क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ स्टेशन के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात भी कही।
मुजफ्फरनगर में मशहूर कल्लू जनरल स्टोर पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
मंत्री ने जताया संतोष, लेकिन दिखाई सख्ती भी धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के काम की सराहना तो की, लेकिन साफ कहा कि अब वक्त है तेज़ी से काम करने का। विकास और जनहित के हर मोर्चे पर तेजी से काम हो, यही सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद? इस महत्वपूर्ण बैठक में एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर निदेशक पशुपालन मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार और जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार समेत जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।