Saturday, May 11, 2024

मुजफ्फरनगर में 23 मेधावियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया सम्मानित, बांटे टेबलेट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 23 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा व जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। समारोह में हाईस्कूल के 11 विद्यार्थियों व इंटरमीडिएट के 12 विद्यार्थियों को इक्कीस हजार रुपए, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। हमारे वेद पुराणों में इस के प्रमाण उपलब्ध है। प्राचीन काल में भले ही बडे बडे विज्ञान भवन न रहे हो, तकनीकी संस्थानों की श्रंखला दिखाई न देती हो, लेकिन गुरूकुलों में दी जाने वाली शिक्षा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में सहायक थीं। नई शिक्षा नीति में भी भारतीय संस्कृति और तकनीक दोनों को पर्याप्त स्थान दिया गया है|
अपर जिला अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि एक मानवीय एवं बेहतर देश तथा समाज निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम जीवन के हर पक्ष, हर विषय में तर्क संगत और वैज्ञानिक सोच को अपनाए। शासन द्वारा प्राप्त टेबलेट का बच्चे सदुपयोग करें, नई से नई तकनीक को सीखकर कामयाब व काबिल नागरिक बनें।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र अथवा समाज में शिक्षा सामाजिक नियंत्रण, व्यक्तित्व निर्माण तथा सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मापदंड होती है। पिछड़ा हुआ समाज तथा देश समस्याओं पर अटक जाता है जबकि शिक्षित देश और समाज समस्याओं का हल ढूँढकर आगे बढता है, अपनी बातों के समाधान ढूँढने के दो तरीके होते है सुनी सुनाई बातों को मान लेना या बातों को तथ्यों के आलोक में समझकर उसका विश्लेषण करना और निष्कर्ष निकालना।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय