Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में 75वीं जनपदीय शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता रैली का राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। जिले में 75वीं जनपदीय शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने ध्वजारोहण और कबूतर उड़ाकर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएँ लागू कर रही है। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और उन्हें अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा।

दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में आयोजित तीन दिवसीय रैली के उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही 800 मीटर और 100 मीटर दौड़ सहित कई एथलेटिक्स का प्रदर्शन भी किया गया।

समारोह की शुरुआत में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की। एनसीसी, स्काउट और खिलाड़ियों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण अधिकारियों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने समारोह को और भव्यता प्रदान की। उपस्थित लोगों में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी एस. पी. उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधक विनोद संगल, उपाध्यक्ष महेश कुमार और अन्य कई प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।

राज्य मंत्री ने उद्घाटन के दौरान कहा कि सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएँ कार्यान्वित कर रही है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में आयोजित तीन दिवसीय रैली के उद्घाटन में छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और 800 मीटर तथा 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न एथलेटिक्स का प्रदर्शन किया गया।

उद्घाटन समारोह से पूर्व, राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की। एनसीसी, स्काउट और खिलाड़ियों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर जिले के कई प्रमुख अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे, जिनमें जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी एस. पी. उपाध्याय, और विद्यालय प्रबंधक विनोद संगल शामिल थे।

अन्य उपस्थित व्यक्तियों में जनपद के विभिन्न प्रधानाचार्य जैसे सुनील शर्मा, सोहनपाल सिंह, अजय कुमार, सुधीर त्यागी, राकेश कुमार, डॉ. संजय राणा, डॉ. विनीत, डॉ. कैप्टन प्रवीण चौधरी, विनोद कुमार, डॉ. राजेश कुमारी, सुमित्रा सिंह, श्रीमती सारिका जैन, श्रीमती कुसुम लता, श्रीमती मोनिका, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रजापति, शेखर चंद्र, और दिनेश शामिल थे।

इस आयोजन में सत्यकाम तोमर, सुधीर, राहुल राणा प्रभारी, अशोक वर्मा, और इंच्छाराम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य और रैली संयोजक विजय कुमार शर्मा तथा संयोजिका डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!