नोएड। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चल रखी है। वहीं पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पांच संयुक्त टीमें बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 445 वाहनों को चेक किया गया। सात वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए गए। उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई तथा उनके वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने नोएडा के विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग चलाया, जिसके तहत बिना हेलमेट पहने हुए 2609 लोगों का चालान किया गया। उन्होंने बताया की सीट बेल्ट लगाए बिना कार चलाने वाले 131, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 321 लोग, नो पार्किंग जोन में कार खड़ा करने वाले 477 लोगों, ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले 495 लोगों को तथा अन्य प्रकार से नियमों का उल्लंघन करने वाले 1836 लोगों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 5,870 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने बताया कि यातायात पुलिस लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने के लिए भी जागरूक कर रही है।