Saturday, April 26, 2025

गुरुग्राम में आधी रात में शरारती तत्वों ने तोड़ी तीस गाड़ियां, एसपी बोले- दंगों का नहीं था कोई मास्टर माइंड

गुरुग्राम/नूंह  । गुरुवार की आधी रात में भिवानी एनक्लेव में शरारती तत्वों ने जमकर आतंक मचाया। युवकों ने यहां खड़ी लगभग 30 गाड़ियों पर जमकर पत्थरबाजी की और उनके शीशे तोड़ डाले। इसका खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को कालोनी के लोग सोकर उठे और बाहर आकर अपनी गाड़ियों की हालत देखी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सेक्टर-9 थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसी बीच एक युवक गाड़ी में ईंट मारता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरुवार देर रात लगभग डेढ़-दो बजे के करीब लाइट चली गई। लाइट जाते ही पूरी कालोनी में अंधेरा छा गया। इसी बीच कुछ शरारती किस्म के युवक आए और उन्होंने जमकर गाड़ियों पर ईंट-पत्थर बरसाकर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डालें और मौके से फरार हो गए। पत्थर मारकर शीशा तोड़ने की इस घटना में एक युवक की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्होंने गलियों में ईंट पत्थर नजर आए और उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त थी।

घटना की जानकरी मिलते ही भिवानी एनक्लेव के लोग इक्ट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। गाड़ियों में तोड़-फोड़ की सूचना के बाद गुरुग्राम की सेक्टर-9 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कालोनिवासियों का कहना है कि हमने आज तक इस तरह की घटना ना देखी और ना सुनी कि बिना किसी कारण केे कोई इतना नुकसान कर दे। उन्होने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

[irp cats=”24”]

इसी बीच नूंह जिला के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा है कि ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़के दंगे और हिंसा में अब तक की जांच के दौरान कोई मास्टर माइंड नहीं है, बल्कि अलग-अलग ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है। दंगों में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता है उनकी पहचान करके पकड़ा जा रहा है जो निर्दोष हैं उन्हें छोड़ा भी जा रहा है।

एसपी ने बताया कि 31 अगस्त को यात्रा में जिन मकानों से पथराव किया गया है उनकी अतिक्रमण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और उन पर निश्चित तौर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि कई बार पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंसा के दौरान जिन लोगों ने भी हथियार का इस्तेमाल किया है उनको चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा जिन गांव के लोग इकट्ठे हुए थे और वहां हथियार हैं। उनके पास लाइसेंसी हथियार भी हैं, तो उनकी वेरिफिकेशन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनका असलाह यूज तो नहीं हुआ और यूज हुआ है तो कहां पर यूज हुआ है।

बिट्टू बजरंगी मामले में बोलते हुए एसपी ने कहा कि उसके खिलाफ फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज हो चुका है, नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए हैट स्पीच देने अथवा फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए दोषी पाए जाने पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय