Saturday, May 11, 2024

शिक्षिका के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, ताला तोड़कर भीतर घुसे थे बदमाश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। शहर के गणेश चौक मिमलाना रोड निवासी शिक्षिका के घर के ताले तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े हजारों की नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

शाम के समय ड्यूटी से लौटने के बाद शिक्षिका को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश चौक मिमलाना रोड निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी रमाकांत शर्मा सरकुलर रोड स्थित डायट में शिक्षिका हैं। शुक्रवार सुबह रमाकांत शर्मा किसी काम से बरेली चले गए थे, जबकि करीब साढ़े नौ बजे लक्ष्मी देवी मकान को ताले लगाकर ड्यूटी पर डायट चली गईं।

शाम करीब चार बजे जब शिक्षिका ड्यूटी से लौटी तो घर के मेन गेट खोलकर अंदर जाने पर कमरो का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला, जबकि अलमारी के भी दरवाजे टूटे हुए थे।

शिक्षिका ने तत्काल शोर मचाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े चोरी की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।

इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान व चौकी प्रभारी मनोज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीडि़त शिक्षिका से घटना की जानकारी ली।

प्रथम दृष्टया जांच में बदमाशों द्वारा घर के मेन गेट के पास लगे जीने के ताले तोड़कर घर की छत पर पहुंचने और फिर वहां से मकान में नीचे पहुंचकर चोरी करने की जानकारी मिली।

चौकी प्रभारी एसआई मनोज शर्मा ने बताया कि पीडि़त शिक्षिका ने करीब 4०-5० हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय