गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए निर्देश दिए गए। जिसमें सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते केस से निपटने के लिए अधिकारी तैयार रहें जिसको लेकर लोनी स्वास्थ्य केंद्र पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा व लोनी सीएससी प्रभारी डॉ मनपाल सिंह मौके पर मौजूद रहे।
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे गाजियाबाद में आज मॉक ड्रिल का कार्यक्रम किया जा रहा है यह मॉक ड्रील का कार्यक्रम इसलिए किया जा रहा है कि अगर जनपद गाजियाबाद में कोविड का मरीज पाया जाता है तो उसको इसी तरीके से इलाज दिया जाएगा। इसलिए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अपनी तैयारियां कर चुका है।