Tuesday, November 19, 2024

देवबंद में बसों का संचालन करने वाले ई-रिक्शा चालकों से परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

देवबद। बरला मार्ग पर बसों का संचालन करने वाले मालिक ई-रिक्शा चालकों से परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर ई-रिक्शा चालकों पर बसों में बैठी सवारियों को उतारने तथा विरोध पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

मंगलवार को देवबंद-बरला बस यूनियन से जुड़े बस मालिक श्रीनिवास त्यागी, डॉ. रिजवान, मोनू त्यागी, राजेश त्यागी और ब्रजमोहन शर्मा सहित स्टॉफ ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह परमिट लेकर उक्त मार्ग पर बसों का संचालन कर रहे हैं और प्रति माह 7400 रुपये यात्री कर भी सरकार को दे रहे हैं। लेकिन इस मार्ग पर ई-रिक्शा चालकों का संचालन काफी संख्या में हो गया है।

आरोप है कि रिक्शा चालक बसों में बैठी सवारियों को उतार लेते हैं। विरोध करने पर वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। इतना ही नहीं बस मालिकों का आरोप यह भी है कि गोपाली बस स्टेंड पर रिक्शा चालक बसों को खड़ा नहीं होने दे रहे और न ही सवारियां बैठने दे रहे हैं। एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय