Wednesday, January 22, 2025

मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

 

 

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत तय होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।”

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध रहे हैं और दोनों नेताओं ने पहले भी विभिन्न मुद्दों पर साथ मिलकर काम किया है। मोदी ने अपने संदेश में भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की आशा जताई है और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया है।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

मोदी का यह संदेश भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की गहराई को दर्शाता है, जिसमें व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक नई दिशा देने की इच्छा व्यक्त की गई है। यह संदेश ट्रंप के पिछले कार्यकाल की सफलताओं को मान्यता देने के साथ-साथ भविष्य में दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर बनाने का संकेत देता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!