सहारनपुर (सरसावा)। परचून की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा सरसावा में परचून की दुकान से नकदी व सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी प्रवीन जुनेजा उर्फ पिन्ना के गोदाम में बीते कुछ दिनों से सामान चोरी हो रहा था।
व्यापारी ने बताया कि एक-दो बार गल्ले से नगदी भी चोरी हुई। बीते शुक्रवार को भी सामान चोरी मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी के दो आरोपी अनमोल पुत्र देव कुमार निवासी मोहल्ला चौधरियान तथा मोनू पुत्र चूहड सिंह निवासी अंबाला रोड को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किया गया सामान वह नगर के ही कुछ व्यापारियों को बेच रहे थे।