Friday, April 11, 2025

गाजियाबाद में आईईएस अधिकारी और उनकी पत्नी से करोड़ों की धोखाधड़ी, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। वसुंधरा के सेक्टर-11 में रहने वाले पूर्व आईईएस अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिरों ने दंपत्ति से पांच साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए। निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर पूर्व अधिकारी की जमीन भी बिकवा दी गई। इतना ही नहीं बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने भी गिरवीं रखवा दिए। धोखाधड़ी की बात समझ में आने पर एंटी फ्रॉड सेल में जांच के बाद पत्नी की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

 

एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि कुमुद सिंह की तहरीर पर जिला खीरी के तनवीर अहमद, तनवीर के दोस्त प्रवीण, सिकंदर अली, दिलशाद अहमद, रजत जमाल, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद शरीफ और तारिक खान समेत आठ को नामजद कराया है। कुमुद सिंह के पति एसपी सिंह दूरसंचार विभाग में डीडीजी के पद से रिटायर हुए हैं। इंदिरापुरम थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

 

रिटायर्ड आईईएस अधिकारी एसपी सिंह की 2018 में नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान तनवीर अहमद और उसके दोस्त प्रवीण से मुलाकात हुई थी। तनवीर ने अपना इंडोनेशिया में कारोबार होने की बात कही थी। तनवीर ने एसपी सिंह से नजदीकियां बढ़ाई और फिर उन्हें इंडोनेशिया भी ले गया। इस दौरान उसने एसपी सिंह को मोटी कमाई का लालच देकर निवेश का ऑफर दिया। तनवीर और उसके सहयोगियों की बातों पर भरोसा कर एसपी सिंह ने 2018 से 2023 के बीच में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ट्रांसफर किए।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

एसपी सिंह ने निवेश के लिए अपनी नौकरी से जमा किए पैसों के अलावा अपने हिस्से की जमीन बेचकर, मकान और बेटी की शादी के लिए बनाए गए गहने गिरवीं रखकर यह रकम जुटाई और निवेश के लिए आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर करते रहे। आरोप है कि इस बीच अलग-अलग बहानों से आरोपियों ने दंपत्ति से रकम ली। तनवीर ने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट फर्म के नाम पर उन्हें बेवकूफ बनाया और विदेश में निवेश के नाम पर कई बार रुपये लिए।

यह भी पढ़ें :  श्रीलंका में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय