गुरुग्राम । नूह हिंसा एवं राजस्थान के दो युवकों की हत्या में आरोपित मोहित उर्फ मोनू यादव निवासी मानेसर को पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे बाद में राजस्थान पुलिस ने एक आपराधिक मामले में हिरासत में लिया।
आरोपित मोनू मानेसर न्यायिक हिरासत में जिला भरतपुर, राजस्थान जेल में बन्द है। आरोपित मोनू के विरुद्ध थाना पटौदी में भी एक मामला दर्ज है। इस मामले में 16 अगस्त 2023 को अदालत ने प्रोडक्शन जारी करके उपरोक्त अभियोग में तफ्तीश करने के आदेश दिए हैं। आरोपित को 25 सितम्बर 2023 को न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर थाना पटौदी में दर्ज केस में शामिल जांच करके पूछताछ की जाएगी।