मथुरा – उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के राया कस्बे में रविवार को आतिशबाजी मैदान में पटाखों की दुकानों में आग लगने से एक फायरमैन समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।पुलिस क्षेत्राधिकारी महाबन आलोक सिंह ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है जिन्हे एस एन मेडिकल कालेज आगरा भेजा गया है। आग सात दुकानों में लगी थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि दमकलों के पहुंचने के आधा घंटे के अन्दर ही आग को बुझा लिया गया लेकिन इसमें फायरमैन चन्द्रशेखर काफी घायल हो गया है जिसे अस्पताल भेजा गया है। इस आग में एक दर्जन से अधिक लोग घायल एवं झुलस गए हैं। इनमें महिलाओं या बच्चों के होने से इंकार नही किया जो ग्राहक के रूप में वहां आई थीं। इस आग में दस मोटरसाइकिलें भी जल गई है।
उन्होंने भी कहा कि आग के लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।