सहारनपुर (नागल)। सीडकी-लाखनौर मार्ग पर एक स्कूटी सवार की टक्कर से एक नीलगाय के शावक की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नागल सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर के मोहल्ला हसनपुर चुंगी निवासी रजत अपनी पत्नी गुड़िया व दोनों पुत्र मुकुल तथा दक्ष के साथ किसी काम के लिए झबरेड़ा आया हुआ था। सीडकी-लाखनौर मार्ग से वापस लौटते समय आईटीआई के निकट अचानक उसकी स्कूटी के सामने नीलगाय आ गई जिससे उसकी भिड़ंत हो गई।
घटना में स्कूटी सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि टक्कर से नीलगाय के शावक की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नीलगाय के शव को खड्डा खोद दबा दिया है।