Wednesday, January 8, 2025

हिमाचल में नौ पुलिस अधिकारियों के तबादले

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने नौ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरित किए गए पुलिस अधिकारी (हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा) एचपीएस रैंक के हैं। शासन की ओर से बुधवार देर रात तबादला सम्बंधी अधिसूचना जारी हुई है।

अधिसूचना के मुताबिक डीएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला वरुण पटियाल को डीएसपी सिटी शिमला बनाया गया है। इस पद का जिम्मा सम्भाल रहे तजिंदर कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह भेजा गया है।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे भरत भूषण को एसडीपीओ सुंदरनगर और निशा सिंह को डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला बनाया है। एएसपी आईआरबी बस्सी नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर, एएसपी सिरमौर सोम दत्त को एएसपी आईआरबी बस्सी, डीएसपी पीटीसी डरोह अमित ठाकुर को डीएसपी लीव रिजर्व शिमला, एसडीपीओ कांगड़ा मदन लाल धीमान को डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ और डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ अंकित शर्मा को एसडीपीओ कांगड़ा भेजा गया है।

इसी तरह एसडीपीओ आनी चंद्र शेखर को डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला और एसडीपीओ सुंदरनगर दिनेश कुमार को डीएसपी सेकंड आईआरबी सकोह बनाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!