Sunday, April 20, 2025

सहारनपुर में अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव को नामांकन प्रक्रिया शुरू

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी, जिसके चलते नामांकन के पहले दिन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीदारी की गयी। चुनाव को लेकर न्यायालय परिसर में पूरी तरह गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है और उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर चुनाव प्रचार में जुट गए है।

आज दीवानी न्यायालय परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी अक्षय मित्र वत्स के साथ सहायक चुनाव अधिकारियों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदें। जिसमंे बिशम्भर सिंह गुट से अध्यक्ष पद पर राजीव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपक चौधरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गौरव शर्मा, महासचिव पद पर निशान्त त्यागी, कोषाध्यक्ष पद पर नीतिन धीमान, संयुक्त सचिव पद पर ऋषिरंजन राणा, मेहर सिंह, सीनियर गर्वनिंग काउंसलिंग के लिए योगेश काम्बोज, राकेश वर्मा, गर्वनिंग काउंसलिंग जूनियर के लिए सचिन कुमार, जूबी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इनके अलावा प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के समस्त प्रत्याशियों ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ताओं के साथ मिल कर नामांकन पत्रों को खरीदा एवं सिविल कोर्ट परिसर में चेंबर टूू चैंबर जाकर अधिवक्ताओं से वोट और सपोर्ट कर विजय बनाने के लिए अनुरोध किया।

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 में प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से अध्यक्ष पद हेतु राजीव शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु उपदेश अग्रवाल एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती प्रीति सैनी एडवोकेट, महासचिव पद हेतु जयवीर सिंह एडवोकेट, सहसचिव पद हेतु राजकुमार वर्मा एडवोकेट, जमाल साबरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद हेतु गौरव दीक्षित एडवोकेट, सीनियर गवर्निंग कॉउन्सिल पद हेतु श्रीमती रोशनी एडवोकेट, दिलीप सेठ एडवोकेट, जूनियर गवर्निंग कॉउन्सिल पद के लिए कु. सोनिया एडवोकेट, मौ. साकिब एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदे।

यह भी पढ़ें :  एक ग्राम पंचायत को मॉडल बनाकर अन्यों को किया जाए विकसित :- मनीष बंसल

इनके अलावा जागरूक अधिवक्ता मंच की ओर से अध्यक्ष पद पर रमेश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार यादव, महासचिव पद पर फरीद अहमद सिद्दकी, कोषाध्यक्ष पद पर समय सिंह, सहसचिव पद पर संदीप कुमार, गर्वनिंग काउंसलिंग जूनियर पद पर बाबूराम, फैसल ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदे। इनके अलावा साधू सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 11 पदो पर 30 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय