छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बैतूल हाईवे पर छिंदवाड़ा के सावरी बाजार अंतर्गत प्रधान घोघरी मोड़ के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में 15 से 20 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वाहन के नीचे तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी पुलिस की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर एक भीषण हादसा हुआ था।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल पत्नी ने आरोप लगाया था कि वह करीब 30 मिनट तक लहूलुहान सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली थी। जिस वजह से व्यक्ति की मौत हो गई थी।