Sunday, December 22, 2024

शामली में श्रद्धा,उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाई गई मां शाकुंभरी जयंती

शामली। मां शाकुंभरी जयंती श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाई गई। देवी मंदिरों में केक काटकर पूरे मंदिर को शाक सब्जियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने माता रानी की पूजा अर्चना की। शाम के समय मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। अनेकों स्थानों पर भंडारों का आयोजन भी किया गया।

 

 

शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित सती मंदिर में मां शाकुंभरी देवी सेवा संघ द्वारा मां शाकुंभरी देवी जन्मदिवस पर 108वां मासिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में माता रानी की ज्योत जलाते हुए पूजा अर्चना की गई। भजन संध्या हुई और महाआरती के बाद भंडारा शुरू किया गयां, इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र बंसल, राकेश अग्रवाल, भौरीलाल संगल, मनोज मित्तल, नरेन्द्र धीमान आदि मौजूद रहे।

 

 

जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा मां शाकुंभरी देवी जयंती पर शहर के अग्रसैन पार्क में भंडारे का आयोजन किया गया। माता रानी की पूजा अर्चना के बाद भंडारा शुरू किया, जिसमें श्रद्धालनुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर पवन गोयल, श्रीपाल तायल, विपिन गोयल, रामकिशोर गोयल, नरेन्द्र अग्रवाल, शिशिर जैन, खुशीराम आरोरा, तरूण संगल, अनिल अग्रवाल, अमित संगल, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे। शहर के सब्जी मंडी स्थित अटठे वाला मंदिर में मां शाकुंभरी जयंती को धूमधाम से मनायी गई। भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। माता रानी के मंदिर को शाक, सब्जियों व फलों से सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया।

 

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना कर केक काटकर परिवार की सुख शांति की कामना की। शाम के समय मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता रानी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित प्रदीप शर्मा, पंडित शिवम शर्मा, आशीष संगल, अमन सगल, मनोज मित्तल, संदीप, अनुराग जिंदल आदि मौजूद रहे। गढमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर पंसारियान में मां शाकुंभरी देवी जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 

मौके पर सुभाषचंद गर्ग, प्रवीन निर्वाल, संदीप निर्वाल, रजत निर्वाल, मोनू निर्वाल, रिंकू गर्ग, अक्षय चौधरी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय