Wednesday, April 23, 2025

नोएडा में पुलिस पर भारी पड़ रहा है मोटिवेशनल गुरु, 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

नोएडा। शादी की सुबह अपनी पत्नी के साथ मारपीट में नामजद मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की 15 दिन बीत जाने के बाद गिरफ्तारी न होने से नोएडा शहर में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस विवेक बिंद्रा के प्रभाव व उच्च पहुंच के चलते पुलिस उस पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। साक्ष्य होने के बाद भी थाना सेक्टर-126 में दर्ज मुकदमे के बावजूद मोटिवेशनल स्पीकर की 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

 

पत्नी के साथ मारपीट में नामजद आरोपी होने के बाद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय है। फरीदाबाद में मोटिवेशनल स्पीच भी दे रहा है। विवेक ने हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों को प्रेरणादायी किस्से भी सुनाएं। शुरुआती पूछताछ के बाद उसे दोबारा बुलाया नहीं गया। जबकि इस मामले में विवेक की मां से जानकारी ली गई है और सोसाइटी से सीसीटीवी फुटेज मंगाए गए हैं।

[irp cats=”24”]

 

14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने थाना सेक्टर-126 निवासी अपने बहनोई मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज शिकायत में कहा गया था कि 6 दिसंबर को हुई बिंद्रा और यानिका की शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहने लगे थे। शादी के एक दिन बाद बिंद्रा मां प्रभा से झगड़ा कर रहा था। आरोप है कि पत्नी यानिका के बीच-बचाव का प्रयास करने पर विवेक ने उसे कमरे में बंद कर गाली-गलौज करते हुए यानिका की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि  पुलिस ने विवेक की मां से घटना की पूरी जानकारी ली है। वहीं विवेक की पत्नी यानिका के परिजनों ने थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा है। नोएडा पुलिस विवेक से भी जल्द पूछताछ करेगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने अब विवेक की मां प्रभा से इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस ने सोसाइटी से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं जिसमें विवेक अपनी पत्नी से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि पुलिस साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय