शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं। अपने इस पांच दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को उन्होंने प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक तारादेवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी मौजूद रहे।
माता तारा देवी की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने शिमला स्थित संकटमोचन मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें राम दरबार की प्रतिमा भी भेंट की।