Saturday, May 4, 2024

बदन सिंह बद्दो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गृहमंत्रालय को एसएसपी ने भेजी फाइल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। पुलिस ने एक बार फिर ढाई लाख के इनामी बदन सिंह उर्फ बद्दो की घेराबंदी शुरू कर दी है। पूर्व आईपीएस ब्रजलाल की पुस्तक पर बदन सिंह बद्दो पर की गई टिप्पणी के एड्रस का एसटीएफ ने पता लगा लिया है। यह पोस्ट फ्रांस से डाली गई थी। अब उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा भेजे गए रेड कार्नर नोटिस पर एसएसपी ने हस्ताक्षर कर शासन को फाइल भेज दी है। जो एडीजी क्राइम द्वारा गृहमंत्रालय को भेजी जाएगी। इंटरपोल के जरिए सभी देशों को बद्दो के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही बद्दो का पासपोर्ट भी निरस्त कर दिया जाएगा। ताकि वह एक देश से दूसरे देश में प्रवेश न कर सकें।
गृहमंत्रालय से हुई बातचीत
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एडीजी क्राइम ने गृह मंत्रालय से बातचीत कर ली है। इस बार बदन सिंह उर्फ बद्दो का रेड कार्नर नोटिस जारी हो जाएगा। 2019 में गाजियाबाद जिले में पेशी पर आने के बाद बदन सिंह उर्फ बद्दो मेरठ के मुकुट महल होटल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। इंटरनेट मीडिया पर बद्दो की आइडी से कई बार मैसेज भी अपलोड हो चुके हैं। इसके बाद भी बद्दो पुलिस और एसटीएफ की पकड़ से दूर है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय