Saturday, January 18, 2025

मुंबई पुलिस ने नोएडा से शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 11.25 लाख के चोरी के आभूषण बरामद

मुंबई। मुंबई की नालासोपारा पुलिस ने शुक्रवार को 62 तोला सोना चोरी करने के एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने चोरी के तीन मामलों को सुलझाया और 11.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “8 जुलाई 2024 को दीपेश म्हात्रे द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर धरपुरी में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में 62 तोला (620 ग्राम) सोने के आभूषण और गहनों की चोरी का जिक्र था। चार-पांच महीने तक लगातार फॉलोअप के बाद हमारी टीम, जिसमें चंदनकर और उनके सहयोगी अधिकारी शामिल थे, को एक रिक्शा का सुराग मिला, जो आरोपियों के साथ इस्तेमाल किया गया था। इस पर हमारी जांच आगे बढ़ी और हमें कुछ महत्वपूर्ण कड़ी मिली। उन कड़ियों के आधार पर हमने एक ही आरोपी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की।

अब तक, हम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं और उनसे पूछताछ में करीब 150 ग्राम सोने की बरामदगी हो चुकी है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम ने यह भी पता किया कि ये आरोपी जेल में एक-दूसरे मिले थे, जहां से उन्हें एक-दूसरे के बारे में जानकारी मिली। इन चार आरोपियों ने इस क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ नालासोपारा पुलिस में भी कई मामले दर्ज हैं, और हमने इनकी पूरी जांच की है। हमारी टीम ने दिल्ली और नोएडा में भी काम किया और स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त किया, जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।” उन्होंने कहा, “अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक ज्वेलर भी शामिल है। उसकी गिरफ्तारी से अन्य संबंधित आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है। इसके अलावा, इस गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जांच जारी है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें अधिकतम सजा दिलाई जाए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!