गाजियाबाद। पीएम पोषण योजना के तहत मिड डे मील में बच्चों के लिए पांच रुपए प्रति छात्र की दर से बजट बढ़ाकर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने बताया कि बच्चों को सप्ताह में एक दिन सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें उन्हें बाजरे का लड्डू, मूंगफली की चिक्की, गुड़ तिल मूंगफली का गजक, चौलाई का लड्डू और भुना चना वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक संचालित की जाएगी। सप्ताह में बृहस्पतिवार को बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को अवकाश की स्थिति में आगामी कार्यदिवस में वितरण किया जाएगा।