सहारनपुर। खलासी लाइन में स्कूटी पर जा रहा एक पुजारी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने पुजारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुजारी एकता परिषद ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलासी लाइन में शारदानगर पुल के बराबर में स्थित मंदिर के अधिष्ठाता पंडित लोकानंद स्कूटी पर यजमान के घर पूजा कराने जा रहे थे। खलासी लाइन में अचानक चाइनीज मांझा उनके चेहरे से लिपट गया। जिससे उनकी नाक, चेहरा और कान खून से लहूलुहान हो गए। उनको जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया।
परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। उधर पुजारी एकता परिषद ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से पहले भी कई लोग जख्मी हो चुके है।