गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इंदिरापुरम में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इंदिरापुरम वार्ड संख्या 100 शिप्रा सनसिटी के बाल वाटिका पार्क में जन समस्याओं को सुनाने के लिए जनचौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारी टीम सहित उपस्थित रहे, इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साथ वार्ड के पार्षद तथा क्षेत्रीय निवासी भी उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
जन चौपाल के दौरान नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार हेतु अपील की, क्षेत्र वासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग कर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों को देने के लिए भी अपील की गई, इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई जिस पर नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारी एसके राय को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
वार्ड संख्या 57 वार्ड संख्या राधेश्याम त्यागी, वार्ड संख्या 100 संजय सिंह, वार्ड संख्या 79 हरीश वार्ड संख्या 81 धीरज वार्ड संख्या 87 अनुज वार्ड संख्या 99 अभिनव जैन व अन्य निवासियों द्वारा नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों का इंदिरापुरम हैंडओवर को लेकर धन्यवाद तथा स्वागत भी किया गया साथ ही सीवर मैन हाल ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा भी की गई।