गाजियाबाद। भाजपा नेता पर गैंगस्टर लगाने और गिरफ्तारी के विरोध में इंदिरापुरम थाने पर हुए धरने प्रदर्शन के बाद प्रगति विहार चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
भाजयुमो के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कसाना के खिलाफ खोड़ा पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। मामले की जांच इंदिरापुरम कोतवाल रवेंद्र गौतम कर रहे थे। अनुज कसाना खोड़ा थाने पहुंचे थे। सूचना पर इंदिरापुरम थाना पुलिस खोडा थाने पहुंची थी और अनुज कसाना को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में वीरवार को इंदिरापुरम थाने पर कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था और पुलिस कार्रवाई को गलत बताया था।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने भाजपाईयों को काफी समझाया था, लेकिन धरना समाप्त नहीं हुआ था। विरोध-प्रदर्शन के दौरान सदर विधायक संजीव शर्मा भी पहुंचे थे और चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की थी। इस दौरान एसीपी इंदिरापुरम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था। प्रगति विहार चौकी इंचार्ज मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी ने बताया था कि एसीपी इंदिरापुरम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।