गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र की आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में छठीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फ्लैैट में रहने वाले लोगों ने समय रहते किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पाकर सीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की चार गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के अभय खंड एक में आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में छठी मंजिल के फ्लैट में अनुराग स्वरूप परिवार के साथ रहते हैं। अनुराग स्वरूप मर्चेंट नेवी में आफिसर है। शुक्रवार तडक़े चार बजे अचानक फ्लैट में आग लग गई। आग धीरे धीरे पूरे फ्लैट में फैल गई। आग लगती देख अनुराग स्वरूप और उनके परिजनों ने फ्लैट से भागकर अपनी जान बचाई। चीख पुकार सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फ्लैट से आग की लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
आग की सूचना फायर स्टेशन वैशाली को दी गई। सूचना मिलते ही सीएफओ राहुलपाल चार फायर टेंडर और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीएफओ ने बताया कि आग पूरे फ्लैट में फैल चुकी थी। फ्लैट के साथ साथ पूरी बिल्डिंग में धुआं फैला हुआ था। टीम ने हौज लाइन फैलाकर आग को बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ का कहना है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।