गाजियाबाद। प्रधानमंत्री के पांच जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि रोड मैप ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सफाई व्यवस्था, सुंदरीकरण, लाइटिंग सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें सभी अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गए और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एफ सौरभ भट्ट, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।