कैराना: उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष के बेटे और भाई द्वारा सफाई कार्यों में लगे सफाईकर्मियों की सूची मांगे जाने का विरोध किया है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर चेतावनी दी है कि अगर ऐसा दोबारा होता है तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे।
मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर
सोमवार को उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ता स्थानीय शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहते हैं, लेकिन उन्हें पूरा वेतन दिया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर सफाई कर्मियों द्वारा संतोषजनक कार्य किये जाने के बावजूद उन पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।
रविवार को पालिकाध्यक्ष के पुत्र और भाई ने सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों की सूची मांगी, जो कि गलत है। पत्र में कहा गया है कि पालिका में कार्यरत किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को सूची उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। अगर यह दोबारा हुआ तो सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे और हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की होगी। इस पत्र पर सोनू, पूरण, अक्षय, सागर, सीताराम, सन्नी, सुशील, सचिन आदि के हस्ताक्षर हैं।