मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 11 माह बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव बुच्चा बस्ती निवासी सूबे सिंह का पुत्र सोनू कुमार सात सितंबर को घर से किसी काम के लिए गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन सवेरे उसका शव गांव के पास ही एक पेड़ पर लटका मिला था।
आरोप है कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर आत्महत्या में बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। परिजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को राजकुमार, कुलदीप निवासी गांव बुच्चा बस्ती व नवीन निवासी गांव नूरनगर के विरुद्ध धारा 3०2, 2०1 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।