Monday, April 21, 2025

नोएडा के अंतरिक्ष गोल व्यू प्रथम के निवासी कान्हा के भजनों पर झूम उठे

नोएडा। नोएडा के सेक्टर- 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी परिसर में स्थित शारदा शक्ती भवन मंदिर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जन्माष्टमी त्यौहार के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल का पालना बनाया गया है।  यहां रहने वाले लोग आकर ठाकुर जी को झूला झूला रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर कई  मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंदिर परिषद के सदस्यों ने बच्चों को कई उपहार भी भेंट किया।
  उन्होंने बताया कि मथुरा से आई भक्त मंडली ने इस अवसर पर कई मनमोहक भजन गाकर लोगों को कृष्णमय  कर दिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह गौर,  सुधीर सोलंकी, राकेश सिंह,विशु गुप्ता, राकेश कपूर,  एडवोकेट प्रिंस, संजय वार्ष्णेय , धीरेंद्र सेंगर, राजेश कुमार सिंह,  बृजभूषण बानी, पंकज सिंह,  प्रवीन शुक्ला, विशाल जैन, अमित सिंह, कर्म सिंह, संदीप यादव, सोनू यादव ,श्रीमती सुप्रिया सुरी , श्रीमती श्वेता शुक्ला, नेहा, श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती सविता चौधरी, आचार्य देवेंद्र दुबे, आचार्य अरुण कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रही।
यह भी पढ़ें :  ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने दुकानों के अवैध रैंप को प्राधिकरण ने तोड़ा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय