Saturday, November 2, 2024

अयोध्या कार्यक्रम के लिए अमरोहा का मुस्लिम परिवार कर रहा है टोपियां तैयार

अमरोहा- अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रति अनुग्रहित भावों से भरा अमरोहा का एक हुनरमंद मुस्लिम परिवार टोपियां तैयार करने में जुटा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के बालरूप प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह सभी सनातनियों और भगवान श्री राम के अनुयायियों के लिए गौरव का क्षण होने वाला है। इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवा टोपी बनाने का काम अमरोहा का बेग परिवार कर रहा है।

अमरोहा के बटवाल मोहल्ले के निवासी नसीम बेग बताते हैं कि आप कल्पना नहीं कर सकते कि मुझे कितना फक्र महसूस महसूस हो रहा है कि जब 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर अमरोहा में निर्मित पचास हज़ार टोपियां अपनत्व आत्मीयता और सद्भाव की मिसाल कायम करेंगी।

गौरतलब है कि आम की मिठास के लिए देश विदेश में मशहूर सांप्रदायिक एकता की मिसाल अमरोहा में होली और राजनीतिक टोपियां बनाने वाले नसीम बेग के परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी टोपी तैयार करने का काम आज़ भी जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय