Monday, May 12, 2025

मुज़फ्फरनगर की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को मिला एनजीटी का नोटिस, शहर में लगे कूडे के ढेरों को लेकर जताई नाराजगी

मुज़फ्फरनगर। नगर में अनेक स्थानों पर लगे कूडे के ढेरों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए एनजीटी ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी किया है।

बताया जा रहा है कि शहर में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया ठप्प होने के मामले में डाली गई याचिका पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को नोटिस जारी किया है। शहर में ठोस कूडा प्रबन्धन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। अस्पताल और सीएमओ ऑफिस के समीप डलावघर पर कूडे के अम्बार लगे हैं।

किदवईनगर स्थित एटूजैन कूडा निस्तारण प्लांट पर पूरी तरह से काम बंद है और प्लांट पर लाखों मीट्रिक टन कूडा एकत्रित हो रहा है, जो आवासीय क्षेत्रों में विभिन्न संक्रामक बीमारियों और दुर्गन्ध का कारण बन रहा है। इन सब मामलों को अधिवक्ता शाईम हसन व फराह खान ने एनजीटी में याचिका दायर कर मुद्दा उठाया था। एनजीटी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चेयरमैन को नोटिस जारी कर कूडा प्रबन्धन पर जवाब मांगा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय