मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में लगातार चौथे दिन फिर से गांव नावला के किसान विनीत त्यागी के नेतृत्व में नंगे पैर अपने गांव से हाईवे पर स्थित मंदिर में भगवान से योगी सरकार को सद्बुद्धि दिलाने के लिए दिया जलाने गए।
बताते चलें कि गन्ना मूल्य घोषित न होने से योगी सरकार से कुंठित किसानों ने विगत रविवार को सर मुंडा कर गन्ने की होली जलाई थी। साथ ही ऐलान किया था कि 21 जनवरी तक हर रोज भगवान के मंदिर में दिया जलाकर भगवान से प्रार्थना की जाएगी कि भगवान इस सरकार को सद्बुद्धि दें, जिससे वह किसानों के मर्म को समझ कर गन्ना रेट की जल्द से जल्द घोषणा करें।
इसी क्रम में चौथे दिन बुधवार को फिर से किसान हाथों में गन्ने लेकर जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए मंदिर में पहुंचे। मंदिर में दिया जलाने के पश्चात किसानों ने कहा कि इस अंधी बहरी सरकार में किसानों के दर्द को ना ही देखा जा रहा, ना ही सुना जा रहा। २० 20 जनवरी को गांव नावला से काफी संख्या में किसान अपने सिर मुंडा कर नंगे पैर मुजफ्फरनगर जायेंगे और किसानों द्वारा कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने में शामिल होंगे।