मुजफ्फरनगर। डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से जानसठ रोड स्थित गोल्डन ईरा होटल में विगत रात एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डी.जे कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च मोदीनगर के प्रोफेसर व ऑर्थोडॉन्टिक के हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट डॉ वैभव मिश्रा स्पीकर रहे ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनु गर्ग ने डॉ वैभव मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन, साइंटिफिक इंचार्ज डॉ जतिन गुप्ता ने किया। डॉ वैभव मिश्रा ने ऑर्थोडॉन्टिक थेरेपी “क्लियर अलाईनरस” के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों में नई-नई तकनीक को आपस में साझा करना है। कार्यक्रम के अंत में डॉ शोभित मिश्रा (उपाध्यक्ष), डॉअनुभव अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष) ने डॉ वैभव मिश्रा को उपहार व सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य दंत चिकित्सक उपस्थित रहे जिनमे डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह (सोशल वेलफेयर ), डॉ रविंद्र पाल सिंह, डॉ आदित्य मलिक,डॉ अबुंज अरोरा, डॉ विजय कुमार, डॉ विपुल यादव, डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ अश्विनी पुंडीर , डॉ अखिल देशवाल, डॉ शैरीयार अहमद, डॉ जगजोत सिंह, डॉ निधि गर्ग, डॉ अंकिता वत्स, डॉ प्रियती अरोड़ा, डॉ श्रेया त्यागी, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ तमन्ना आदि मौजूद रहे।